Online Trademark Registration at Affordable Price

ट्रेडमार्क पंजीकरण प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें ?

दोस्तों ट्रेडमार्क एक विशिष्ट तरीके का संकेत होता है , जिसका प्रयोग हम अन्य कंपनी के उत्पाद या सेवाओं को बाजार में मौजूद अन्य उत्पाद से अलग करते है।  यह ग्राफिक्स, फोटो, संकेत,में से कुछ भी हो सकता है , जो आपकी कंपनी या उत्पाद से आसानी से जुड़ सकता है।  Trademark Registration इसलिए जरुरी है क्योंकि यह आपके आइटम को अन्य प्रतिस्पर्धियों से लग करता है , जो किसी भी बिजनेस के लिए सबसे बड़े फायदें में से एक है।  1999 का ट्रेडमार्क अधिनियम ट्रेडमार्क और उनसे जुड़े अधिकारों के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। यह आवश्यक है कि आपका ट्रेडमार्क पंजीकृत होना चाहिए ताकि अन्य लोग इसकी नकल करें और इसका उपयोग आपकी सेवाओं की अवहेलना करने के लिए करें। ट्रेडमार्क खरीदारों को तुरंत ब्रांड और उसके मूल्य की पहचान करने की अनुमति देते हैं, जैसे कि नाइके का 'स्वोश' या प्यूमा का लीपिंग वाइल्डकैट। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की Trademark Certificate in India कैसे प्राप्त किया जा सकता है। 

आप यह ब्लॉग APPLYTRADEMARK के द्वारा पढ़ रहें है।  हम लीगल बिजनेस से जुड़े कामों को आसान बनाने का काम करते है और इसके पंजीकरण से जुड़े काम भी आप हमारे माध्यम से करवा सकते है। APPLY TRADEMARK कंपनी INDIA BEST TRADEMARK REGISTRATION COMPANYमें से एक है।  हमारे पास एक कुशल टीम है , जो लीगल बिजनेस से जुड़े कामों को आसान बनाती है। 

TRADEMARK REGISTRATION क्या है :- 

दोस्तों जब भी हम कोई नया बिजनेस या कंपनी स्टार्ट करते है तो उसके लिए एक यूनिक नाम , लोगों , या चिन्ह जरूर सोचते है। जिसके द्वारा हम अपने बाजारों में और ग्राहक के बीच एक नया व्यपारिक सम्बन्ध बनाते है , जिससे हमारा व्यापार धीरे - धीरे तरक्की की तरफ आगे बढ़ता है। लेकिन दोस्तों आप कल्पना कीजिए की अगर आपका बिजनेस ठीक - ठाक चल रहा है और को दूसरा व्यक्ति या कंपनी उसी नाम का प्रयोग करके काम करने लगें तो आपके बिजनेस का क्या होगा।  इसी नुकसान से बचानें के लिए  Trademark Registration India करवाना पड़ता है। 

TradeMark Registration क्यों जरूरी है  

दोस्तों अब आप यह सोच रहें होंगे की Trademark Registration करवाना आखिर क्यों जरुरी है तो आपको बता दूँ कि एक ट्रेडमार्क पंजीकरण होने के  बाद ही यह पता चलता है की उत्पाद किस कंपनी का है।  आजकल लोग इतना जागरूक हो गए है की बिना ट्रेडमार्क देखे सामान नहीं खरीदते।  इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है की यह आपके सामान के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ाता है।  अगर आपने ट्रेडमार्क का पंजीकरण करवा लिया है तो इसका आपको मालिकाना हक़ मिल जाता है।

Trademark ™ Registration के लिए कौन-कौन Apply कर सकता है ?

कोई भी उद्दमी या संस्था जो बिजनेस करना चाहता है ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उद्दमी को ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाते समय ये ध्यान में रखना है की किसी दूसरे उद्दमी ने उस logo, symbol, tagline, डिजाईन आदि का प्रयोग किया हो। कोई भी उद्दमी, संस्था, partnership company, एकल स्वामित्व वाली company ट्रेडमार्क के लिए apply कर सकता है। जब आप इसके लिए apply कर देंगे उसके बाद आपको Trademark Certificate in India प्राप्त होगा।  

 ट्रेडमार्क कराने की प्रक्रिया (Trademark Registration Process ):-

दोस्तों आप ट्रेडमार्क का पंजीकरण दो तरीके से कर सकते है , जिनमें पहला ऑफलाइन तरीका है और दूसरा ऑनलाइन तरीका।  अगर आप ऑफलाइन तरीके से इसका पंजीकरण

करवाना चाहते है तो APPLY TRADEMARK IN DELHI के ऑफिस सकते है।  अगर आप ऑनलाइन तरीके से ट्रेडमार्क पंजीकरण करवाना चाहतें है तो , इसके लिए आपको सबसे पहलेAPPLYTRADEMARKकीवेबसाइट(https://www.applytrademark.co.in/trademark-registration)पर जाना है , जहां से आप अपने ट्रेडमार्क का सर्च कर सकते है।  ट्रेडमार्क सर्च करने के बाद आप आसानी से यहीं पर जरुरी दस्तावेज के साथ पंजीकरण भी कर सकते है।  आपके अप्लाई करने के बाद इसकी जाँच होगी कहीं किसी और ने भी रजिस्टर्ड तो नहीं करा रखा है या किसी को आपके द्वारा बनाए हुए ट्रेडमार्क से आपत्ति तो नहीं है।  यदि कोई भी आपत्ति नहीं मिलती है तो रजिस्ट्रार Trademark Journal में advertisement के लिए कहता है। अगर सब कुछ सही रहा तो आपको आसानी से  Trademark Certificate in India प्राप्त हो सकता है। 

 

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की Trademark Certificate in India कैसे प्राप्त किया जा सकता है।  आशा है की आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।  अगर आप अपने बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाना चाहते है तो APPLYTRADEMARK से जरूर संपर्क करें।  हमारे पास एक अच्छी टीम के साथ कई वर्षों का अनुभव है , जिससे हम आपके बिजनेस को आसना बनाते है। दोस्तों कहने का मतलब है की यदि आप अपने बिजनेस को अधिक उंचाई पर ले जाना चाहते हैं तो आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि मार्किट में यही आपकी पहचान को प्रदर्शित करता है। मुझे उम्मीद है कि आप TrademarkRegistration Process के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही नई-नई जानकारी आपको मिलती रहे तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करिए और हमे कमेंट करके बताइए कि आप और किस बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं धन्यवाद।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Documents needed for Trademark Registration

Trademark Assignment Agreement